कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भाजपा ने की ये मांग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को मात्र 65 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इस जीत के बाद कई जगहों पर कांग्रेस समर्थकों

402

कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Election Results 2023) की 224 सीटों के लिए चुनाव (कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023) 10 मई को हुए थे। उस चुनाव का नतीजा (कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023) 13 मई को घोषित किया गया। इसमें बीजेपी पार्टी को झटका लगा है और कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला है।

कांग्रेस की जीत पर जश्न में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव ((Karnataka Election Results 2023)) में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को मात्र 65 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इस जीत के बाद कई जगहों पर कांग्रेस समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। इस खुशी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे ही कुछ वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगानेे के वायरल हो रहे हैं।

बेंगलुरू इंजीनियरिंग कॉलेज में लगे नारे
कांग्रेस की जीत के बाद बेंगलुरू के इंजीनियरिंग कॉलेज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो गया है। पुलिस विद्यार्थियों से पूछताछ कर रही है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने केवल मनोरंजन के लिए ऐसे नारे लगाए। हालांकि पुलिस गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रही है।

  ये भी पढ़ेंः आईपीएल: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ रोचक मुकाबला

बेलगाम में भी लगे थे ऐसे नारे
इससे पहले बेलगाम के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन के सामने मतगणना केंद्र के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। नारे लगाने वालों में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल थे।

इसके साथ ही टिपू सुल्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है।

बीजेपी की मांग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के सामने धरना दिया। भाजपा ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर देशद्रोह का मामला चलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.