पटना के डीएम और एसएसपी को देना होगा हिसाब! लोकसभा अध्यक्ष ने किया तलब

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार है। भाजपा विपक्ष में हैं और सरकार से उसकी अनबन नहीं है। इस बीच एक आंदोलन में बिहार पुलिस के लाठी चार्ज का मुद्दा गरमा गया है।

414

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास एक शिकायत की है। जिसमें उनकी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। इसे गंभीरते से लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने पटना के जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दिल्ली तलब किया है।

भाजपा (BJP)की 13 जुलाई को बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) के सत्र दौरान शिक्षकों के समर्थन नें विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें भाजपा के सांसद, विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। इस प्रदर्शन पर बिहार पुलिस (Bihar Police) ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज (Lathi Charge) किया था। इस प्रदर्शन नें भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP MP Janardan Singh Sigriwal) भी थे, जिनकी बुरी तरह से पुलिस ने पिटाई कर दी।

लाठीचार्ज में भाजपा नेता की मौत
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भाजपा के सदन से सड़क तक किये विरोध प्रदर्शन में भारी हंगामा देखने को मिला था। सड़क पर हुए प्रदर्शन में पुलिस के बल प्रयोग का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस लाठी चार्ज में ही स्थानीय भाजपा नेता की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेताओं को चोट आई थी। बिहार पुलिस की इस पिटाई से गंभीर रूप घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कई दिनों तक अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें – Ujjain: महाकाल मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, नागपंचमी के सुयोग से आधी रात में ही खुले पट

लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने विशेषाधिकार के अंतर्गत इस प्रकरण को लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) को लिखा, जिसमें उन्होंनें आरोप लगाया है कि, लाठी चार्ज में उन्हें जान से मारने का षड्यंत्र रचा गया था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सांसद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा को तलब किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.