पुणे: हाईवे पर गाड़ी से मिले 3 करोड़, रुपए गिनने की मशीन भी बरामद

पुणे-सोलापुर हाईवे पर नाकाबंदी करते समय पुलिस ने एक ब्रीजा कार से 3 करोड़ रुपये से भरे 6 बैग और रुपये गिनने की मशीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने कार में सफर कर रहे प्रशांत धनपाल गांधी (47 साल) को हिरासत में ले लिया है।

209

पुणे जिले में हड़पसर इलाके में पुणे-सोलापुर हाईवे पर अंगूर अनुसंधान केंद्र के पास नाकाबंदी करते समय पुलिस ने एक ब्रीजा कार से 3 करोड़ रुपये से भरे 6 बैग और रुपये गिनने की मशीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने कार में सफर कर रहे प्रशांत धनपाल गांधी (47 साल) को हिरासत में ले लिया है। हड़पसर पुलिस स्टेशन की सूचना पर आयकर विभाग की टीम 9 मई की सुबह मौके पर पहुंची।

तलाशी के दैरान तीन करोड़ से अधिक कैश बरामद
पुलिस के अनुसार 8 मई की देर रात पुलिस की टीम हड़पसर में पुणे-सोलापुर हाईवे पर अंगूर अनुसंधान केंद्र के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ब्रीजा कार की तलाशी ली और कार से कुल 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार 220 रुपये से भरी छह बैग मिली। पुलिस टीम ने बैग जब्त कर कार में सफर कर रहे प्रशांत धनपाल गांधी को हिरासत में ले लिया है।

अमेरिका के इस शहर में फिर फायरिंग, 9 मृतकों में एक भारतीय इंजीनियर भी शामिल

आयकर विभाग की टीम कर रही है जांच
प्रशांत धनपाल गांधी इतनी बड़ी रकम कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे, इसकी जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला के माध्यम से कर्नाटक चुनाव के लिए भेजी जा रही थी, फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.