संजय राऊत को होगी दिक्कत? विशेषाधिकार हनन के प्रकरण ने पकड़ी गति

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राऊत के बोल उनके लिए दिक्कतें खड़ी कर रहे हैं। विधानसभा का अवमान करने का प्रकरण प्रलंबित है, इस बीच संजय राऊत विधानसभा अध्यक्ष को लेकर टिप्पणी की है, जिस पर संजय शिरसाट ने विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का पत्र भेजा है।

193
संजय राऊत
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय राऊत का विशेषाधिकार हनन का प्रकरण विशेष समिति को सौंपा

राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने महाराष्ट्र विधानसभा से संजय राऊत (Sanjay Raut) के विरुद्ध चल रहे विशेषाधिकार हनन के प्रकरण को उच्च सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। अब संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा का अवमान करने के प्रकरण में संजय राऊत की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

राज्यसभा में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत द्वारा ‘विधानसभा नहीं, चोरों का मंडल’ कहकर संबोधित किया गया था। उसके बाद विधानसभा में उनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एक जांच कमेटी भी नियुक्त की थी। विधानसभा सचिवालय ने इस मामले को राज्यसभा के अध्यक्ष को इस आधार पर भेजा क्योंकि, संजय राऊत द्वारा दिया गया नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं था। सचिवालय ने छह अप्रैल को पत्र भेजकर कहा था था कि, राऊत के खिलाफ अधिकारों के हनन के मामले की जांच विशेषाधिकार समिति करे।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने निर्णय लिया और मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया। उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता वाली कमेटी मामले की जांच करेगी। जगदीप धनखड़ द्वारा इस समिति को भेजा गया यह दूसरा मामला है इसके पहले का कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन का मामला भी लंबित है।

ये भी पढ़ें – जानिये, कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल, जिन्हें किरेन रिजिजू की जगह बनाया गया कानून मंत्री

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.