नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA ) की टीम ने दावा किया है कि ठाणे जिले के भिवंडी से गिरफ्तार संदिग्ध साकिब नाचन(Saqib Nachan) महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख(Head of Maharashtra ISIS Module) था। नाचन ठाणे जिले के पडघा बोरीवली इलाके को सीरिया बनाने की तैयारी(Preparations to make Padgha Borivali area Syria) कर रहा था और इस गांव का नम अल-शाम रखा था। साथ ही देश भर से युवा जिहादियों को लाकर पडघा बोरीवली में ट्रेनिंग देता था। इसके साथ ही साकिब नाचन इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए विदेश में तीन आईएसआईएस हैंडलर्स के संपर्क में रहता था।
साकिब नाचन सहित 15 लोग गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम ने 9 दिसंबर को भिवंडी स्थित पडघा बोरीवली में छापा मारकर साकिब नाचन समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से साकिब नाचन को मुंबई में 2002-2003 के रेलवे बम धमाकों में भी आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूत के अभाव में उसे बरी कर दिया गया था। यह सब जानकारी इन आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिली है। इन आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसने कई युवाओं को शपथ दिलाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए राजी किया था।
Rajya Sabha: अमित शाह ने पीओके को लेकर कही बड़ी बात, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
एनआईए का दावा
पडघा के बोरीवली गांव में साकिब नाचन से मिलने के लिए कई युवा बाहर से आते हैं। एनआईए ने दावा किया है कि पुणे और महाराष्ट्र के अन्य राज्यों से आए युवाओं ने शपथ ली थी और वे आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित थे। शनिवार को एनआईए की टीम ने पडघा बोरीवली से भारी मात्रा में आतंकी सबूत बरामद किया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।