ईडी निदेशक संजय मिश्रा को एक साल के सेवा विस्तार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने सर्वोच्चय न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि यह मिश्रा को और सेवा विस्तार न देने के सर्वोच्चय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।
ईडी निदेशक संजय मिश्रा को मिले 1 साल
दरअसल, केंद्र ने एक अध्यादेश के जरिए ईडी और सीबीआई निदेशक का कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाने की व्यवस्था बनाई है। सर्वोच्चय न्यायालय ने 8 सितंबर 2021 को ईडी निदेशक संजय मिश्रा को मिले 1 साल के सेवा विस्तार को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। सर्वोच्चय न्यायालय ने कहा था कि सेवा विस्तार का सरकार को अधिकार है लेकिन यह बहुत जरूरी मामलों में ही होना चाहिए।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: गोरखपुर कैंट स्टेशन तक लगेगा ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम
न्यायालय ने ये कहा
न्यायालय ने कहा था कि सेवा विस्तार सीमित समय के लिए होना चाहिए। जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ईडी निदेशक को अब आगे सेवा विस्तार न दिया जाए। इसका मतलब है कि संजय मिश्रा का कार्यकाल नवंबर में खत्म होने के बाद आगे सेवा विस्तार नहीं मिलेगा।
Join Our WhatsApp Community