भारतीय जनता पार्टी इस्लाम पर टिप्पणी को लेकर अपने दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर दी है। अनुशासन समिति ने प्रवक्ता नुपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है, जबकि दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन जिंदल को प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। इसको लेकर तीव्र प्रतिसाद सोशल मीडिया पर मिल रहा है। नेटिजेन्स भाजपा के निर्णय को लेकर कड़ी टिप्पणियां कर रहे हैं।
डॉक्टर साध्वी प्राची ने नुपुर शर्मा र नवीन जिंदल के निलंबन को लेकर स्वर उठाया है। उन्होंने, अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, अपने घर की महिलाओं को मुसीबत के समय अकेला छोड़ देना कोई धर्म या शास्त्र नहीं सिखाता।
मै नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ हूँ।
जय श्री राम 💪🚩@NupurSharmaBJP@naveenjindalbjp— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) June 5, 2022
फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने नुपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने, कहा है कि आप योद्धा, अति समर्पित और ईमानदार हैं। यह आपकी नहीं बल्कि उनके लिए बड़ी क्षति।
Dear @NupurSharmaBJP . U must be very upset with d decision taken by your party at a time when you needed them d most .
You have been a fighter with great conviction & honesty.
It’s their loss and not yours .
You hv bn a winner and wl continue to b so. #IStandWithNupurSharma— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2022
ये भी पढ़ें – काशी के अपराधी को मिली फांसी की सजा
पंकज सक्सेना नामक एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा है, वे अपने आतंकियों का पुरस्कृत करते हैं, हम अपने हीरो को अकेले छोड़ देते हैं। उन्हें पार्टी का समर्थन मिले इसकी प्रतीक्षा न करें, हिंदू नुपुर शर्मा का समर्थन करेगा। यदि हम अपना और अपनी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाएंगे तो हम हैं कौन?
https://twitter.com/PankajSaxena84/status/1533410574952189952
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, भाजपा ने अपने दोनों नेताओं को निकालकर यह स्पष्ट किया है कि, वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी नहीं हो सकती।
Join Our WhatsApp Communityभारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल कर एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, वो अपने जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ नहीं खड़ी हो सकती है और उनकी उपेक्षा करती है।
भारतीय जनता पार्टी उनकी कदर नहीं करती।..😡😡#SupportNoopurSharma#SupportNavinJindal— Dev (@Dev68153407) June 5, 2022