चतरा के पिपरवार थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में विक्की गंझु और सुनील गंझु शामिल हैं। इनके पास से एक लोडेड सिंगल शॉट, पांच जिंदा गोली और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
हथियार सहित अन्य सामान बरामद
टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में पिपरवार क्षेत्र के बेती गांव के सैनिक कंपनी के आस-पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा छापामारी कर टीएसपीसी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें- ओडिशा के कोरेई रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना, दो लोगों की मौत
उग्रवादी ठेकेदारों से मांगते हैं रंगदारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह बताया कि पिपरवार थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से लगातार कोयला कम्पनियों, कोयला व्यवसायियों, ठेकेदारों से रंगदारी और लेवी की मांग की जा रही थी। इन सभी बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए उग्रवादी संगठन के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। इस दौरान पिछले तीन माह में भिन्न-भिन्न कांडों में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कुल सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।