Chhattisgarh: गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी, न्याय यात्रा पर राहुल गांधी को दी ये सलाह

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य की पूर्ववर्ती बघेल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीणों को पुरानी सरकार ने जिस ढंग से लूटा, उसे ठीक करने आया हूं।

305

Chhattisgarh: राज्य के तीन दिवसीय दौरे(Three day tour) पर 13 जनवरी को रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को न्याय यात्रा की जगह ज्ञान यात्रा करनी चाहिए। किसी न किसी गांव में उन्हें किसी से ज्ञान जरूर मिलेगा। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा(Deputy Chief Minister Vijay Sharma) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।

पूर्ववर्ती बघेल सरकार की आलोचना की
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य की पूर्ववर्ती बघेल सरकार(Previous Baghel government) की आलोचना करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीणों को पुरानी सरकार ने जिस ढंग से लूटा, उसे ठीक करने आया हूं। छत्तीसगढ़ सरकार कैसे बेहतरी के काम करे उसके लिए सबके साथ बैठक करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Delhi liquor scam case: दिल्ली सीएम केजरीवाल को ईडी ने भेजा चौथा समन, इस तिथि को बुलाया आफिस

कांग्रेस हिंदू विरोधी
कांग्रेस नेताओं के अयोध्या न जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी रही है। कांग्रेस के डीएनए में हिंदू विरोध(Anti-Hindu in the DNA of Congress) है। कांग्रेस ने 70 साल तक लटकाने और भटकाने का काम किया।

13 से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ का दौरा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 13 से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.