देश में लालफीताशाही खत्म होने के चाहे जितने भी दावे किये जाएं लेकिन इसकी मौजूदगी के प्रमाण कहीं न कहीं से मिल ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए अफसरों को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नितिन गडकरी एनएचएआई भवन के उद्घाटन के अवसर पर वर्चुअल सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई भवन का निर्माण कार्य समय से पूरा न होने पर अफसरों को बड़ी शालीनता से लताड़ लगाई। उनकी नाराजगी का कारण था कि एनएचएआई भवन के निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग नौ साल का समय बीत गया। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक 250 करोड़ का यह प्रोजेक्ट 2008 में तय किया गया था।
परियोजना को पूरा होने मे 2 सरकारें 8 चेयरमैन लगा
अपने संबोधन में गडकरी ने कहा कि, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दो सरकारें और आठ चेयरमैन लगे। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा चेयरमैन और मेंबर को इस प्रोजेक्ट से अलग करते हुए कहा कि, जिन महान हस्तियों ने 2011 से 2020 तक इस पर काम किया है, अगर संभव हो तो उनकी एक तस्वीर इस ऑफिस में जरूर लगा दी जाए, ताकि पता चल सके यही वो अधिकारी हैं जिन्होंने इसे पूरा करने में 9 साल का समय लगा दिया। इतना समय लगता देख मुझे शर्म आती है।
Join Our WhatsApp Community