कोविड-19 काल में देश ने बड़ी दिक्कते झेलीं। संक्रमण के बढ़ते प्रभाव, स्वास्थ्य सुविधाओं में परेशानी और सीमा पर दुश्मन की धोखेबाजी। इन सबके बीच कोविड से लड़ाई में ताली बजी, थाली बजी, दीये प्रज्ज्वलित हुए और मंत्रों का नारा बदलता रहा।
पूरा 2020 जीवन और निर्वाण के बीच 20-20 मैच ही था। जिसमें कोविड संक्रमित होने के बाद डॉक्टर, दवा और उनकी समय से उपलब्धता के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। इस काल में भी देश स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर विकास करता रहा तो कोविड-19 से मुकाबले में मंत्र भी बदलते रहे। इन मंत्रों ने कोरोना से जीत में लोगों को प्रेरित किया।
इसकी शुरूआत मार्च 2020 में देश ने लॉकडाउन की घोषणा से हुए जिसमें संकल्प और संयम से कोरोना पर काबू पाने की अपील की गई।
Join Our WhatsApp Community