गलवान घाटी में एक वर्ष पहले चीन को उसकी चालबाजी का दंड भारतीय सूरमाओं ने दिया था। 15 और 16 जून की रात जब चीनी सेना ने धोखे से भारत की ओर विस्तारवादी मंशा से कदम उठाया तो कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका। पहले से ही योजनाबद्ध चीनी सैनिकों ने अपनी बड़ी संख्या के बल पर भारतीय सेना को खूनी हमले करके परास्त करना चाहा, परंतु भारतीय सेना के शूरवीरों ने उन्हें मुंहतोड़ उत्तर दिया। जिसमें, 70 चीनी सैनिक मारे गए और चीनियों का गुरूर भी चकनाचूर हो गया।
Join Our WhatsApp Community