मुंबई (Mumbai) के लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) दुनिया में सबसे प्रसिद्ध हैं। लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव (Lalbaugcha Raja Public Ganeshotsav) की शुरुआत 1934 में हुई थी। 1934 से हर साल मुंबई के लालबाग में गणेश उत्सव मनाया जाता है। इसीलिए यहां के गणपति (Ganpati) को लालबाग का राजा कहा जाता है। हर साल यहां अलग-अलग थीम या डिजाइन पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है।
यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: Chhattisgarh के सीएम ने संगम में किया पवित्र स्नान, देखें फोटो
Join Our WhatsApp Community