चीन की प्रायोजित खबरों का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से चीन की ओर से दावा किया गया है कि लद्दाख की चोटियों पर तैनात भारतीय सैनिकों पर चीन ने माइक्रोवेव हथियार से हमला किया था। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने इसे फर्जी करार दिया है।
नवंबर के बाद पूर्वी लद्दाख का क्षेत्र भयंकर ठंड में ठिठुरने लगता है। यहां का तापमान माइनस 30 से 40 डिग्री के आसपास पहुंचा जाता है। जिसके कारण इस क्षेत्र का संपर्क देश के दूसरे क्षेत्रों से टूट जाता है। लेकिन स्थिति की गंभीरता और चीन की चालबाजियों को देखते हुए इस बार सेना सज्ज है। यहां सैनिकों के लिए सुरक्षित निवास की व्यवस्था करने के लिए सेना ने स्मार्ट कैंप निर्मित करवाए हैं। जिसमें बिजली, पानी, गर्मी के लिए औजार, स्वच्छता के उत्तम प्रबंध की व्यवस्था होगी। जबकि फ्रंटलाइन पर तैनात टुकड़िया गर्म टेंट में निवास करेंगी। उनके लिए रसद, ईंधन, दवाई आदि की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। तो भारत की ये मुस्तैदी शी जिनपिंग को खिन्न करने के लिए काफी होगी।
Join Our WhatsApp Community