कश्मीर में फिर हिंदुओं का कत्लेआम हुआ है। मंगलवार को आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई एक घटना में श्रीनगर के इकबाल पार्क क्षेत्र में स्थित मक्खनलाल बिंद्रू को आतंकियों ने गोली मार दी। मक्खनलाल बिंद्रू वह शूरवीर पंडित थे, जिन्होंने 1990 के दशक में इस्लामी जिहादियों का डटकर मुकाबला किया और घाटी में डटे रहे। अब उनकी बेटी समृद्धि बिंद्रू ने पिता की हत्या करनेवाले आतंकियों को ललकारा है। श्रीनगर में पिछले 24 घंटे में तीन हत्याएं हुई हैं, जिसमें मक्खनलाल बिंद्रू के अलावा आतंकियों ने आलमगिरी बाजार जडिबल में रहनेवाले पानी पूरी विक्रेता विरेंद्र पासवान को गोली मार दी। विरेंद्र मूलरूप से बिहार के रहनेवाले थे।
बिंद्रू को जिस प्रकार से गोली मारी गई, ऐसे ही 8 जून 2020 को अजय पंडिता जो अनंतनाग से कांग्रेस के सरपंच थे, उनको भी गोली मारी गई थी। उनकी बेटी नियंन्ता पंडिता ने उस समय आतंकियों को खुली चुनौती दी थी सामने आकर मुकाबला करने की।
Join Our WhatsApp Community