भारत ने पीएसएलवी-सी 49 रॉकेट से एक साथ 9 सौटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित की हैं। इसमें प्राथमिक पे लोड में देश की इमेजिंग सैटेलाइट ईओएस-01 (RISAT-2BR2) रही। इस सैटेलाइट के जरिये देश-विदेश पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
अब चीन और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखने का कार्य 24/7 और साल के हर दिन रिसैट- 2बीआर2 से संभव हो पाएगी। ये इससे पहले स्थापित सैटेलाइट से उन्नत श्रेणी की है। जिससे भौगोलिक स्थिति का सीधा चित्रण मिलेगा। इस रॉकेट के साथ विदेश की 9 सैटेलाइट भी प्रक्षेपित हुईं। जिसमें अमेरिका, लक्जमबर्ग, लिथुआनिया की सैटेलाइट का समावेश है।
Join Our WhatsApp Community