मुंबई में मॉनसून के आगमन के पहले ही दिन काफी असर देखा जा रहा है। 9 जून की रात से ही यहां झमाझम बारिश जारी है। इस कारण यहां के जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। मूसलाधार बारिश का असर यहां की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की सेवा पर भी पड़ा है। खासकर सेंट्रल और हार्बर रेलवे की सेवा बुरी तरह लड़खड़ा गई है। सायन, कुर्ला और बांद्रा आदि इलाकों में ट्रैक पर पानी भर गया है। वेस्टर्न उपनगरों में वसई-विरार और नालासोपारा आदि में जल भराव की खबरें आ रही हैं। साथ ही अंधेरी सबवे, मिलन सबवे और विले-पार्ले-सांताक्रूज के साथ ही हिदमता आदि क्षेत्रों में भी जल भराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Join Our WhatsApp Community