किसान आंदोलन को अपवित्र कर रहे हैं आंदोलन जीवी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

138

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में संबोधित कर रहे हैं।

  • पोस्ट कोरोना जो नया वर्ल्ड ऑर्डर तैयार होगा भारत विश्व में कट कर नहीं रह सकता
  • हमें एक मजबूत प्लेयर बनना पड़ेगा
  • भारत को सशक्त होना पड़ेगा उसके रास्ता आत्मनिर्भर भारत
  • आज हिंदुस्तान के हर कोने में वोकल फॉर लोकल सुनाई दे रहा है
  • हम सबकी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जो बदलाव की आवश्यकता हो उस पर बल दें
  • पोस्ट कोरोना 130 करोड़ देशवासियों का समर्पण ने हमें बचा कर रखा है
  • इसका गौरव गान करना पड़ेगा
  • कांग्रेस के मनीष तिवारी पर कटाक्ष ‘ये भगवान की ही कृपा है कि दुनिया इतनी बड़ी हिल गई हम बच गए क्योंकि वो डॉक्टर्स वो नर्स भगवान का रूप बन गए’
  • भगवान का रूप ये सफाई कर्मचारी के रूप में आया था, एंबुलेंस का ड्राइवर भगवान के रूप में आया था। इसलिए भगवान का रूप ही जिसने हमे बचाया है।
  • सच्ची कसौटी तब होती है जब संकट का काल होता है। दुनिया के बड़े-बड़े देश ने तय किया कि अपने नागरिकों को सीधे पैसे पहुंचाएंगे। लेकिन दुनिया के देश चाहते हुए भी अपने नागरिकों तक नहीं पहुंच पाए।
  • ये हिंदुस्थान है जो 75 करोड़ से अधिक भारतीयों को राशन पहुंचा सकता है, 8 महीने तक राशन पहुंचा सकता है
  • जनधन के माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपया कोरोना के कालखंड में पहुंचा गया, ये आधार ही
  • आधार को रोकने के लिए कौन लोग कोर्ट में गए थे
  • हमारी अर्थव्यवस्था इस कालखंड में भी हमने रिफॉर्म का सिलसिला जारी रखा
  • हमने भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ कदम उठाए
  • ट्रैक्टर, गाड़ियों का रिकॉर्ड सेल, जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन हो रहा है
  • सभी पंडितों ने डबल डिजिट के ग्रोथ की संभावना व्यक्त की
  • इसी काल में तीन कृषि कानून भी लाए गए
  • हमने ईमानदारी से कृषि क्षेत्रों में सुधार के लिए प्रयास किया
  • कांग्रेस के साथियों ने यहां जो चर्चा कि उसमें कानून के रंग पर बहुत चर्चा किये
  • अच्छा होता उसके कंटेंट पर चर्चा करते
  • दिल्ली के बाहर जो किसान भाई बैठे हैं उन्हें गुमराह किया गया
  • विपक्ष ने पीएम के संबोधन में रोकटोक शुरू की
  • किसान साथियों की भावनाओं का ये सदन और सरकार आदर करती है और आदर करती रहेगी
  • सरकार के वरिष्ठ मंत्री किसानों के प्रति सम्मान भाव से बातचीत कर रहे हैं
  • लगातार बातचीत होती रही है, बातचीत में शंकाओं में समस्या ढूढ़ने का प्रयास किया गया
  • हम मानते हैं कि यदि इसमें कोई कमी हो तो इसमें बदल करने में क्या दाता है
  • हम अब भी इंतजार करते हैं कि यदि वो कोई बदलाव चाहते हैं और वो करने लायक है तो करेंगे
  • कानून लागू होने के बाद न मंडी बंद, न एसएसपी बंद हुई
  • एमएसपी की खरीद भी बढ़ी है और वो कानून के लागू होने के बाद बढ़ी है
  • कृषि कानून पर विपक्ष का हंगामा नारे बाजी
  • ये हो हल्ला, रुकावट डालने का प्रयास एक सोझी समझी रणनीति
  • ये इसलिए क्योंकि झूठ फैलाया है वो खुल जाएगा इसलिए जो बाहर कर रहे हैं वही यहां कर रहे हैं
  • किसान से पूछना चाहता हूं कि नए कानून ने कुछ उनसे छीन लिया है क्या?
  • ये नए कानून किसी के लिए बाध्यकारी नहीं है।
  • आंदोलन का नया तरीका है। जो हुआ नहीं, जो होना नहीं है उसका भ्रम फैलाया जाता है। ये आंदोलन जीवी का कार्य है
  • पुरानी मंडियों पर कोई पाबंदी नहीं है
  • इस बजट में उनकी मंडियों के विकास के लिए इस बजट में प्रावधान
  • पहली बार नया तर्क सदन में आया है कि मांगा नहीं तो दिया क्यों
  • दहेज के खिलाफ कानून बने ये किसी मांग नहीं की थी, ट्रिपल तकाल पर प्रगतिशील समाज के लिए आवश्यक था इसलिए हमने कानून बनाया, बेटियों को संपत्ति में अधिकार, शिक्षा में अधिकार का कानून किसी ने मांग नहीं की थी लेकिन हमने बनाया
  • विपक्ष ने किया संसद से बहिर्गमन
  • कांग्रेस पर तीखा हमला
  • बताया कंन्फ्यूज पार्टी
  • एक कांग्रेस पार्टी राज्यसभा में है जो शांति पूर्ण बात करते हैं यही कांग्रेस पार्टी लोकसभा में है वादविवाद करते हैं
  • पेन्शन योजना में हमने सभी को कम से कम एक हजार रुपए देने की योजना बनाई
  • पहले उन्हें बीस रुपए-पच्चीस रुपए मिलते थे जिन्हें लेने जाने का खर्च अधिक पड़ता था।
  • ये देश विविधताओं से भरा है, किसी निर्णय से सबको लाभ होगा ऐसा नहीं है
  • गरीब ने कोई मांग नहीं की थी लेकिन हमने जनधम योजना बनाई
  • किसी ने शौचायल बनाने की मांग नहीं की थी लेकिन हमने बनवाया
  • नागरिकों को याचक बनाकर उसे अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए
  • देस की युवा पीढ़ी अधिक इंतजार नहीं कर सकती है
  • स्टेटस को ज्यादा काल नहीं चल सकता है
  • 60 के दशक में तमिलनाडु की घटना किया उल्लेख
  • तनख्वाह बढ़ाने की मांग की थी
  • सीसीए के पद पर बैठे व्यक्ति ने की थी मांग
  • सीसीए पद क्या होता है यह पूछा गया
  • सीसीए का मतलब होता है चर्चिल्स सिगार असिस्टेंट
  • 1940 में जब चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे तो हमारे यहां से सिगार जाती थी
  • ये सीसीए उसके पहुंचने की चिंता करता था
  • देश आजाद होने के बाद भी ये पद चलता रहा
  • चर्चिल को सिगार पहुंचाने वाला एक पद चल रहा है
  • अब हम बदलाव नहीं करेंगे तो इससे बड़ा स्टेटस को क्या हो सकता है
  • इरादा नेक तो परिणाम अच्छे मिलते हैं हो सकता है एकाध में न मिले
  • हमें सुधारों के लिए कार्य किया जाना चाहिए
  • हम तीसरे और चौथे श्रेणी के लिए साक्षात्कार को खत्म किया
  •  खेती हमारी संस्कृति के प्रभाव की मुख्य धारा रही है
  • हमारे यहां राजा भी हल चलाते थे
  • राजा जनक और कृष्ण का उल्लेख
  • 80-85 प्रतिशत छोटे किसानों के वर्ग को अनदेखा करके सुधार नहीं किया जा सकता
  • चौधरी चरण सिंह की बातों का उल्लेख
  • आजादी के बाद हमारे देश में 28 प्रतिशत खेतिहर मजदूर था जो पिछली जनगणना में 55 प्रतिशत तक पहुंच चया
  • किसान कृषि में निवेश नहीं कर पा रहा है
  • जब तक कृषि निवेश नहीं लाएंगे तब तक विकास नहीं हो पाएगा
  • गेहूं-चावल की उपज से प्रगति नहींं
  • हरियाणा के किसान ने दिल्ली के फाइव स्टार होटेल में लगनेवाली आवश्यकताओं का अध्ययन किया
  • हमारे यहां संभावनाएं हैं, किसान को गाइड करके ले जाएंगे तो किसान की प्रगति होगी
  • कृषि में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार भी बढ़ेगा
  • विपरीत परिस्थितियों में बी किसान ने रुकॉर्ड उपज पैदा किया है
  • इन कृषि सुधारों से हम उस दिशा में कार्य कर रहे है
  • पुरानी सोच पुराने तरीके यदि किसानों का भला कर पाते तो पहले ही हो गया होता
  • हम 21वीं सदी में 18वीं सदी की सोच से किसानों का भला नहीं कर सकते
  •  सरदार वल्लभ भाई पटेल कहते थे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी पारतंत्रता की दुर्गंध आती रहे तो भला नहीं होगा
  • हमारी सरकार छोटे किसानों के लिए बीज से लेकर बाजारों तक सुधार किये हैं
  • दस हजार फार्मर्स प्रोड्यूस मार्केट (एफपीओ) बनाने की कोशिश
  • एक लाख करोड़ रुपए कृषि संसाधन के लिए हमने निश्चित किया है
  • ये सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा पहुंचेगा
  • हमें नए प्रयासों की दिशा में जाना चाहिए
  • दिल की दिशा में हमें दिक्कत थी मैंने किसानों से अपील की और ये समस्या हल हो गई
  • किसान रेल एक चलता फिरता कोल्ड स्टोरेज
  • किसान रेल के माध्यम से एक गांव के किसान को किसी दूसरे राज्य के बाजार से जोड़ा
  • देवलाली के किसान ने दाना पुर 60 किलो किवी भेजा और 60 रुपए का खर्च आया
  • चौधरी तरण सिंह ने एक किताब लिखा है। भारत की अर्थनीति, इसमें सुझाव दिया है कि देश के एक भाग से दूसरे भाग में ले जाने पर कोई प्रतिबंध न हों
  • जिन्होंने इतने वर्षों तक सरकार चलाई है उन्हें ऐसा नहीं है कि समस्याएं पता नहीं है।
  • एपीएमसी एक्ट बदल दिया है, 24 ऐसे बाजार बन चुके हैं ये बात कृषि मंत्री शरद पवार ने कही थी
  • आप देश के किसानों को भ्रमित करने के लिए ऐसे क्यों कह रहे हैं।
  • कृषि कानूनों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर सीधा हमला
  • अब पवार ने अचानक यू टर्न ले लिया है
  • भाजपुरी के कहावत का उल्लेख किया, न खेलबे न खेलई देब, खेलवई बिगाड़ब
  • कश्मीर से कन्याकुमारी तक जब लोगों का पसीना लगता है तब प्रगति होती है
  • भारत यदि मानवता के काम आ रहा है तो इसमें निजी क्षेत्र की प्रमुख भूमिका है
  • बाबुओं के हाथ में देश देकर हम क्या लाभ करनेवाले हैं
  • हमारा नौजवान भी तो बाबू है
  • किसान आंदोलन पवित्र मानता हूं
  • जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को जब अपने लाभ के लिए लेकर निकलते होते हैं तो क्या होता है
  • जो आतंकी के फाटा, नक्सली की फोटो लेकर आंदोलन में ले कर निकलते हैं तो वे आंदोलन को अपवित्र को करने का कार्य करते हैं
  • टोल प्लाजा को तोड़ना, न चलने देना, पंजाब में टेलीफोन टॉपव तोड़ना.. क्या वो किसान के पवित्र आंदोलन को अपवित्र करने का तरीका नहीं है
  • देश को इन आंदोलन जीवियों से बचाकर रखना जरूरी है
  • टॉकिंग द राइट थिंग वाले जब डूइंग द राइट थिंग करने की बात आती है तो उसी के विरोध में खड़े हो जाते हैं
  • हम जब भी विपक्ष में थे देश के विकास के मुद्दों को लेकर देश के शासन के सामने मुद्दे उठाते थे
  • संसाधन के विकास पर बल, आत्मनिर्भर भारत के लिए बताया आवश्यक
  • संसाधन का मतलब गरीब, मध्यम वर्ग के लिए अनेक अवसरों को जन्म देता है
  • 110 लाख करोड़ रुपए की योजना के साथ  27 मेट्रो योजनाओं के साथ 6 लाख इंटरनेट कनेक्शन के साथ, वन नेशन वन ग्रिड के साथ हम आगे बड़ रहे हैं
  • भारत के विकास पर विशेष बल
  • वॉयर वेज के जरिये पूर्वी राज्यों को जोड़ने का भागीरथ प्रयास चल रहा है
  • ईस्टर्न जिलों में सीएनजी, पीएनजी, गैस पाइप लाइन बिछाने में प्रगति
  • फर्टीलाइजर कंपनियों को शुरू किया गया
  • डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर काम हो गया है
  • सीमा पर संसाधन विकास किया, हमने 75 पुलों पर काम चल रहा है हजारों किलोमीटर सड़क बनाए
  • अटल टनल हिमाचल प्रदेश में है उसका काम हमने 6 साल में किया, वहां फौज और नागरिक मूव कर रहे हैं
  • हमें हमारे वीरों, सैनिकों पर गर्व है उनके सामर्थ्य पर गर्व है
  • मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूं वहीं सुनाता रहता हूं… विपक्ष उसी मानसिकता में जीता रहता है उसी को सुनाता रहता है
  • हमें अपने संवैधानिक विषयों को लेकर आगे बढ़ना होगा
  • मध्यम वर्ग देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा, उसके विकास के लिए हम कार्य कर रहे हैं
  • जिसका राजनीतिक एजेंडा है उनको वो मुबारक हमारा देश का एजेंडा है हम वो लेकर चलते हैं
  • देश के किसानों को साथ बैठकर समस्याएं सुलझाने का आह्वान
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.