Video: बलूचिस्तान में पाकिस्तान के जुल्म के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों की बर्बर कार्रवाई के विरोध में अब महिलाएं भी खुलकर सामने आ गई हैं। क्वेटा और तुरबत में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं, जहां लोगों ने पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ नारों के साथ विरोध जताया। बलूच नागरिकों पर लगातार हो रही हिंसा और दमनचक्र के चलते अब यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई का रूप लेता दिख रहा है। Balouchistan Womens
Join Our WhatsApp CommunityVideo: पाकिस्तान के अत्याचारों पर फूटा बलूच महिलाओं का गुस्सा, सड़कों पर उग्र प्रदर्शन!
पाकिस्तान के जुल्म के खिलाफ बलूचिस्तान में अब आर-पार की लड़ाई! महिलाएं भी सड़कों पर उतर चुकी हैं... और ये VIDEO शहबाज शरीफ की रातों की नींद उड़ा देगा!