Assembly elections: शिवसेना-भाजपा की महायुति की रैलियों में दिखेगा मुरादाबाद का रंग, पीतलनगरी ने भेजे ये खास सामान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार में आयोजित होने वाली भाजपा और शिवसेना गठबंधन महायुति की रैलियों में पीतलगरी के दो सामान विशेष रूप से शामिल किए जाएंगे। जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि महायुति की 5 से 14 नबंवर के बीच लगातार रैलियां संपन्न होंगी।

157

Assembly elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार में आयोजित होने वाली भाजपा और शिवसेना गठबंधन महायुति की रैलियों में मुरादाबाद की गदा एवं तीर-कमान चमेकगा। इनमें से कई रैलियों को प्रधानसमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिदे संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी और सीएम शिदेअपने हाथों में गदा और तीर-कमान लेकर जनता का अभिवादन करेंगे। शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने मुरादाबाद से पीतलनगरी की 51-51 गदाएं व तीर-कमान महाराष्ट्र भेजे हैं।

5 से 14 नबंवर के बीच होंगी लगातार रैलियां
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि महायुति की 5 से 14 नबंवर के बीच लगातार रैलियां संपन्न होंगी। इन रैलियों में मंच से प्रचार सामग्री के रूप में पीतलनगरी मुरादाबाद की गदा एवं तीर-कमान दिखाई देंगे। गुड्डू सैनी ने आगे बताया कि शिवसेना महाराष्ट्र इकाई द्वारा बीते माह चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रचार सामग्री के रूप में मुरादाबाद के तीर- कमान एवं गदा को तैयार कराने का आदेश उन्हें मिला था। जिला प्रमुख ने आगे बताया कि इस आदेश का पालन करते मुरादाबाद से पीतल के 51 तीर-कमान और पीतल की 51 गदाएं तैयार कराकर मुंबई पार्टी कार्यालय के लिए रवाना करा दिया।

Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद भारत ने टेस्ट स्टैंडिंग में गंवाया शीर्ष स्थान, इस स्थान पर खिसका

सामग्री भेजते समय ये नेता रहे मौजूद
प्रचार सामग्री को जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में भिजवाते समय महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार, राज्य सचिव बाबा कुशल सिंह, भवानी सेना की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिरोही, विनोद कुमार सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति, मो. कासिम, कपिल देव, ठाकुरदास सैनी, समरपाल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, मतीन खान, राजेश सैनी व रिंकू आदि मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.