Assembly elections:  महाराष्ट्र में एनडीए की भारी जीत का फडणवीस ने प्रधानमंत्री को दिया श्रेय, मतदाताओं के लिए कही यह बात

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है।

28
फाइल फोटो

Assembly elections:भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान एक हैं तो सेफ है का नारा दिया था, इसी वजह सूबे की जनता ने एकता दिखाते हुए भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान दिया है।

बढ़ गई है हमारी जिम्मेदारीः फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस चुनाव वे आधुनिक अभिमन्यू की तरह सारे चक्रव्यूह तोड़कर बाहर निकले हैं । राज्य के मतदाताओं का भारी प्रेम देखकर हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। फडणवीस ने कहा कि राज्य की लाडली बहनें, भाई और किसान , सभी वर्ग ने हमारे पक्ष में मतदान किया है, इसलिए मैं उनके समक्ष नतमस्तक हूं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष ने झूठी कहानियां गढ़ीं। किसी खास वर्ग के नेताओं का बयान जारी कर वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास किया। लेकिन राज्य की जनता ने हमारे विकास कामों को ध्यान में रखा। खास कर लाडली बहनों ने इस चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान किया है, उनके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं।

Assembly by-elections: एनडीए को यूपी का साथ, नौ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में जीतीं इतनी सीटें

मुख्यमंत्री पर सफाई
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के नेता का चुनाव हमारे सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक और केंद्रीय पार्लियामेंटरी बोर्ड के नेताओं की सहमति से लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.