Jharkhand Assembly Elections: शिवराज ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, प्रदेश के युवाओं के लिए कही ये बात

केंद्रीय कृषि मंत्री एवं चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस-जेएमएम पर जमकर हमला बोला।

43

Jharkhand Assembly Elections:केंद्रीय कृषि मंत्री एवं चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस-जेएमएम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम राज में हुई बेतहाशा खनिज संपदाओं की लूट, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था ने राज्य की छवि को धूमिल किया है।

शिवराज चौहान ने यह बात 15 नवंबर को पाकुड़ में एनडीए उम्मीदवार अजहर इस्लाम के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही। पदयात्रा में आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी शामिल हुए। पदयात्रा का आयोजन सिदो कान्हु पार्क से चांचकी तक किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

युवाओं को धोखा
शिवराज ने कहा कि हेमंत सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को धोखा दिया है। युवा त्रस्त और सरकार अपनी धुन में मस्त है। इनके लूट और भ्रष्टाचार की कहानी देश भर में चर्चा का विषय है। लूट के आकंठ में डूबी इस सरकार के दिन अब गिनती के शेष हैं। झारखंड की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है।

विधायक का अपने विकास पर अधिक ध्यान
मौके पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पाकुड़ के विधायक मंत्री भी बने लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास को महत्व न देकर सिर्फ अपने विकास पर ही ध्यान दिया है। जनप्रतिनिधि की पहचान उनके द्वारा किए गए कार्यों से होनी चाहिए लेकिन इन्होंने अपनी पहचान अपने कारनामों से बनाई है। पाकुड़ अपने विकास के लिए तरस रहा है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने समाज के हर वर्ग का नुकसान किया है। पाकुड़ की जनता अब बदलाव चाहती है और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने के लिए तैयार है।

Uttarakhand: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस तिथि को होंगे बंद, जानिये पूरी जानकारी

जनता के दर्द को हमने करीब से किया महसूस
मौके पर अजहर इस्लाम ने कहा कि जनता के दर्द को हमने करीब से महसूस किया है। पाकुड़ विकास के मानकों पर काफी पिछड़ गया है। हमारा संकल्प अपने क्षेत्र को विकास के रास्ते पर लाना और हर आवश्यकता को पूरा करना है। युवाओं के पलायन को रोकना, उन्हें रोजगार के अवसर अपने क्षेत्र में देना, किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.