Jharkhand assembly elections: हर बूथ पर रोटी-बेटी-माटी का संकल्प, जेएमएम-कांग्रेस को लेकर प्रधानमंत्री ने किया यह दावा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं और वह देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप ही मेरा परिवार हैं।

59

Jharkhand assembly elections: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां पर झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। रोटी, बेटी और माटी का संकल्प आज हर बूथ पर दिख रहा है। इस चुनाव में भाजपा-एनडीए सरकार की गारंटी मैं देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारी शक्ति और नौजवानों के भविष्य के लिए जो गारंटी दी है उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है। संथाल भी इस बार नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। विधानसभा चुनाव में इस बार जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है।

बाहरी घुसपैठ को लेकर बड़ी चिंता
प्रधानमंत्री 13 नवंबर को देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं बीते दिनों झारखंड में जहां भी गया, हर जगह बाहरी घुसपैठ को लेकर सबसे बड़ी चिंता रही है। झारखंडी गौरव और झारखंडी पहचान आप सबकी ताकत रही है। गर्व से कहते हैं ना कि मैं झारखंडी हूं। कल्पना करिए कि यदि ये पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा। आंकड़ें बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गयी है। यदि ऐसे ही आदिवासी घटते रहे तो क्या होगा। आपके जल, जंगल जमीन हर चीज पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा। हमें इस स्थिति से आदिवासी परिवारों को बचाना है। झारखंड को भी बचाना है। आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है।

चुनाव में रोटी, बेटी माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा
मोदी ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किये हैं। इनके लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गये। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया। इन घुसपैठियों ने आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली। इसपर यहां की सरकार का दोहरा रवैया देखिए। सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि यहां घुसपैठ हुआ ही नहीं है। मैं एक वीडियो देख रहा था, यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। इस चुनाव में रोटी, बेटी माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा एनडीए सरकार संथाल की झारखंड की रोटी, बेटी, माटी से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।

Western Naval Command: समुद्री तटों की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, इस तिथि को होगा ‘सी विजिल’ अभ्यास 

कांग्रेस पर आरोप
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं और वह देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप ही मेरा परिवार हैं। साथ ही कहा कि कांग्रेस जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कई जातियों के नाम गिनाते हुए कहा कि ये सभी ओबीसी हैं लेकिन कांग्रेस चाहती है कि ये जातियों आपस में लड़ जाएं। कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी आपस में लड़ जाएं। मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड बनाया और हम ही इस संवारेंगे। साथ ही कहा कि झारखंड की ऊर्जा से पूरा देश रोशन हो रहा है। मेरा सपना है कि झारखंड देश के अग्रिम राज्यों में खड़ा हो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.