Jharkhand Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर खतरनाक वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की बदौलत हिंदुओं और आदिवासियों की आबादी घट रही है, जबकि घुसपैठियों की आबादी तेजी से बढ़ रही है।
रोटी-बेटी और माटी को बचाने का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने 13 नवंबर को झारखंड के सारठ में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते कहा कि भाजपा-एनडीए का एक ही मंत्र है- हमने झारखंड बनाया है, हम ही संवारेंगे। उन्होंने कहा कि आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। रोटी-बेटी और माटी को बचाने का संकल्प आज हर बूथ पर दिख रहा है। महिलाओं और युवाओं के भविष्य के लिए भाजपा ने जो गारंटी दी है, उसे पुरजोर समर्थन मिल रहा है। यह तय है कि इस बार संथाल क्षेत्र में जेएमएम-कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।
संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या आधी
प्रधानमंत्री ने झारखंड में विदेशियों की घुसपैठ को लेकर चिंता जताई और आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है। उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने बाहरी लोगों को इस भूमि का स्थायी निवासी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने इन घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर धोखा दिया गया और उनकी जमीन हड़प ली गई। इन घुसपैठियों ने आपकी नौकरियां छीन ली हैं, यहां तक कि आपकी रोटी भी छीन ली है, लेकिन यहां की सरकार का रवैया देखिए। जेएमएम सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है।
राजीव गांधी ने की थी आरक्षण हटाने की घोषणा
कांग्रेस पर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव गांधी जब कांग्रेस के सर्वेसर्वा थे, तभी उन्होंने आरक्षण हटाने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने आरक्षण को गुलामी और बंधुआ मजदूरी बताया था। एससी, एसटी की एकता के कारण वो चुनाव हार गए। तब से आज तक कांग्रेस को केंद्र में पूर्ण बहुमत नहीं मिला। आज भी जिन राज्यों में एससी, एसटी और ओबीसी की आबादी अधिक है वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है। कांग्रेस ने अब एससी, एसटी और ओबीसी की सामूहिक शक्ति को तोड़ने की नई साजिश रची है। कांग्रेस इन जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है। यदि ऐसा हो गया तो वह आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एकजुट रहकर ही ये समुदाय अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएगा और आरक्षण को सुरक्षित बनाए रख पाएगा। उन्होंने दोहराया- एक हैं तो सेफ हैं।
जेएमएम, कांग्रेस और राजद पर हमला
प्रधानमंत्री ने जेएमएम, कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद को लेकर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है। ये इसी तिकड़म में लगे रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे होगा। लेकिन मोदी को आपके परिवार की चिंता है, आप ही मेरा परिवार हैं। उन्होंने कहा, “पिछले पांच साल में जेएमएम-कांग्रेस ने आपका जल लूटा, जंगल लूटा, जमीन लूटी, बालू-गिट्टी लूटा, कोयला लूटा। इन्होंने आपके बच्चों का पेपर लूटा, इन्होंने आपकी सरकारी नौकरी आपसे लूटकर अपने चहेतों को दे दी। जो लूटा गया, वो सब कुछ आपके हक का था, आपका था। इन्होंने अपने भविष्य के लिए आपके बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया, लेकिन मोदी आपके परिवार का भविष्य संवारने में जुटा हुआ है।”
जनता तक लाभ पहुंचने का दावा
प्रधानमंत्री ने लोगों को सीधे लाभ सुनिश्चित करने में कांग्रेस के दौर और अपनी सरकार के बीच अंतर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन में, भ्रष्टाचार के जरिए पैसे की हेराफेरी की जाती थी, लेकिन 2014 के बाद मोदी ने सुनिश्चित किया कि सरकारी लाभ बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे।”
वंचितों के लिए बैंक खाते खोलने जैसी पहल
उन्होंने बताया कि कैसे गरीबों और वंचितों के लिए बैंक खाते खोलने जैसी पहलों के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि जैसी राशि सीधे किसानों तक पहुंचती है। उन्होंने झारखंड में महिलाओं और किसानों के लिए भाजपा की नई योजनाओं के बारे में भी बात की, जिससे वित्तीय सहायता उन तक पहुंचती है।