Assembly Elections: हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को थमाया खाली झोला, मोदी ने…! हिमंता बिस्वा सरमा का झामुमो सरकार पर हमला

हिमंता बिस्वा सरमा मांडू विधानसभा क्षेत्र में आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के पक्ष में चुनाव करने पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड को प्रकृति ने अनुपम बनाया है।

28

Assembly Elections:असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत ने यहां की जनता को खाली झोला थमा दिया लेकिन उस खाली झोले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनाज भरने का काम किया है। साथ ही कहा कि झारखंड में हिंदुओं को एक होने की जरूरत है, नहीं तो बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां की जमीन पर कब्जा जमा लेंगे।

आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो का चुनाव प्रचार
हिमंता बिस्वा सरमा मांडू विधानसभा क्षेत्र में आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के पक्ष में चुनाव करने पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड को प्रकृति ने अनुपम बनाया है। यदि यहां अच्छी सरकार बने तो पूरे देश में झारखंड अव्वल हो सकता है लेकिन यहां वर्तमान हालात ठीक नहीं है। जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज का दौरा कर पता चला कि वहां शुक्रवार को स्कूलों का बंद किया जाता है। आलमगीर आलम और इरफान अंसारी वहां नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद करवाते हैं। यदि ऐसा ही चलेगा तो हिंदुओं के लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मंगलवार को स्कूल बंद करना होगा।

झारखंड पर कब्जा करना चाहते हैं घुसपैठिए
हिमंता ने कहा कि घुसपैठिए झारखंड आते हैं और यहां की महिलाओं से शादी करते हैं। उनकी जमीन हड़पते हैं और पंचायत का मुखिया बनने की चाहत रखते हैं। यह सिर्फ झारखंड पर कब्जा जमाने का प्रयास है। यह चुनाव सिर्फ मांडू और हजारीबाग का नहीं है, बल्कि यह चुनाव यह साबित करने का है कि हमें अपने समाज और संस्कृति की रक्षा कैसे करनी है? आज हम लोग एक नहीं होंगे तो मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं।

आलमगीर आलम और इरफान अंसारी पर कड़ी टिप्पणी
हिमंता ने आलमगीर आलम और इरफान अंसारी पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद उन दोनों को गंगा में फेंक कर सर्विसिंग करेंगे। हिमंता ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के चुनाव प्रचार पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जहां कल्पना सोरेन जाती हैं, वह कहती हैं ”एक ही नारा, हेमंत दोबारा” और जहां हेमंत सोरेन प्रचार करने जाते हैं वह कहते हैं ”मेरी कल्पना सबसे अच्छी”। इन दोनों का चुनाव प्रचार ”एक दूजे के लिए” फिल्म की शूटिंग की तरह प्रतीत हो रहा है जबकि झारखंड के युवाओं, माताओं और गरीबों के बारे में बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।

सम्मान वृद्धा पेंशन को बंद करने का आरोप
हिमंता ने कहा कि जहां तक बात मंईयां सम्मान की है तो वह सम्मान वृद्धा पेंशन को बंद कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 साल 7 महीने तक इस धोखेबाज सरकार ने कुछ नहीं किया। तीन महीने से मंईयां सम्मान में एक हजार रुपये का लॉलीपॉप खिला रहे हैं। हकीकत यह है कि पिछले 6 महीने से वृद्धा पेंशन योजना बंद कर दी गई है। हालत यह है कि घर में सास और बहू के बीच में झगड़ा शुरू हो गया है। ऐसी सरकार को बाहर रखने में ही भलाई है।

Lawrence Bishnoi gang: लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी दाे करोड़ की रंगदारी, मामला दर्ज

हेमंत सरकरा ने एक भी वादा नहीं किया पूरा
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सरेन की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, उल्टा पूरा इलाका लूट लिया। हालत यह रहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी तक जेल चले गए। लूट9खसोट की सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.