Jharkhand Assembly polls: देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, यहां पढ़ें

देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी

23
File Photo
FILE PHOTO

Jharkhand Assembly polls: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के विमान में शुक्रवार को तकनीकी खराबी (technical fault in plane) आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे (Deoghar airport) पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनकी राष्ट्रीय राजधानी लौटने में कुछ देरी हो गई।

प्रधानमंत्री को ले जा रहे विमान में तकनीकी खराबी किस वजह से आई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- Threat to ISKCON: ‘बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो जारी रहेगी हत्याएं’, मौलवी की चेतावनी पर क्या एक्शन लेगी युनूस सरकार?

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रधानमंत्री को ले जा रहे विमान में तकनीकी खराबी किस कारण से आई। यह घटना तब सामने आई जब प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य में अपनी रैली समाप्त कर दिल्ली लौटने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे। सुरक्षा उपाय के तहत विमान को जमीन पर उतारा गया, जबकि तकनीकी टीमें समस्या की पहचान करने और उसे हल करने में जुटी रहीं।

यह भी पढ़ें- Gujarat: गुजरात ATS और NCB ने पोरबंदर में की बड़ी कार्रवाई, ईरानी नाव से ‘इतने’ सौ किलोग्राम ड्रग्स जब्त

एटीसी से मंजूरी
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले झारखंड में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दो रैलियों को संबोधित किया था। जनजातीय नायक बिरसा मुंडा के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। ये कार्यक्रम झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से कुछ दिन पहले आयोजित किए गए थे। एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, जो चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए झारखंड में थे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से मंजूरी न मिलने के कारण करीब दो घंटे तक जमीन पर ही रहा।

यह भी पढ़ें- MNS Manifesto: महाराष्ट्र चुनाव के लिए मनसे का घोषणापत्र जारी, जानिए इसमें क्या है

इंतजार में 45 मिनट तक खड़ा
राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में देवघर से मात्र 80 किलोमीटर दूर उतर गया और हवाई यातायात नियंत्रण से मंजूरी मिलने के इंतजार में 45 मिनट तक खड़ा रहा, जिसके बाद कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को बाधित करने के लिए यह देरी जानबूझकर की गई।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.