Jharkhand Assembly Election: झामुमो-कांग्रेस-राजद ने माफिया को पनपाया और….! योगी आदित्यनाथ ने बोला हमला

योगी ने 18 नवंबर को देवघर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में कमलकांत नरौने स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया।

35

Jharkhand Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ ने देवघर में कहा कि यहां का कंकर-कंकर शंकर है। चुनावी सभा के बहाने बाबा बैधनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पहले चरण का रुझान में दो तिहाई सीट मिल रही है और यहां सरकार भी बनेगी। मोदी के कारण अगले तीन वर्ष में भारत विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनेगी।

भाजपा प्रत्याशी नारायण दास का चुनाव प्रचार
योगी 18 नवंबर को देवघर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में कमलकांत नरौने स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां जनता का पैसा आलमगीर आलम जैसे नेताओं के घर जा रही है। झामुमो, कांग्रेस, राजद ने राज्य में माफिया को पनपाया है और लव जिहाद को बढ़ावा दिया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी है, वहा लव और लैंड जिहाद नहीं हो सकता है। यदि कोई करता है तो उसे जहन्नुम का रास्ता दिखाते हैं।

Social Media: विराट कोहली ने इन शब्दों में सोशल मीडिया ट्रोलर्स से चुप रहने का किया अनुरोध

यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह चुनाव बड़ा ही महत्वपूर्ण चुनाव है। पिछले 16 साल में हमलोगों को वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देवघर में सबसे अधिक विकास हुआ। यदि घर में एकजुट रहेंगे तो बाहरी घुसपैठ को रोकेंगे। इस दौरान नारायण दास ने कहा कि यह चुनाव जनता के सम्मान का चुनाव है। दो बार देवघर के लोगों ने मुझे विधानसभा भेजा है। इस बार तीसरी बार पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है। पांच साल के हेमंत सोरेन के कार्यकाल ने झारखंड नहीं बदला है। यहां कुछ बदला है तो घुसपैठ, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी बढ़ी है। देवघर में एम्स आया, एयरपोर्ट बना। जब भी डबल इंजन की सरकार बनी, राज्य का भाजपा ने विकास किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.