Maharashtra Assembly polls: कोल्हापुर में अघाड़ी पर जमकर बरसे CM योगी, ‘कांग्रेस ने कभी भी देश को महत्व नहीं…’

कांग्रेस के कालखंड में आतंकवाद बढ़ा, लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी ने भी देश की ओर टेढ़ी नजर से नहीं देखा। ये नया भारत है, कोई छेड़ेगा तो उसे छोडेंगे नहीं।

50

Maharashtra Assembly polls: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्य नाथ (Yogi Adityanath) ने 17 नवंबर (रविवार) को कोल्हापुर (Kolhapur) की चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस (Congress) ने कभी भी देश को महत्वपूर्ण नहीं समझा।

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की विभाजन नीति (division policy) का ही परिणाम है कि देश का विभाजन हो गया। कांग्रेस के कालखंड में आतंकवाद बढ़ा, लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी ने भी देश की ओर टेढ़ी नजर से नहीं देखा। ये नया भारत है, कोई छेड़ेगा तो उसे छोडेंगे नहीं।

यह भी पढ़ें- Trump 2.0: पीएम मोदी से मित्रता का भारत को मिलेगा लाभ? यहां पढ़ें

दूसरी तरफ नैतिकता से रहित गठबंधन
योगी आदित्यनाथ आज कोल्हापुर जिले में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि ये चुनाव न सिर्फ सत्ता के लिए, बल्कि महाराष्ट्र और देश के लिए भी अहम है। एक तरफ एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ नैतिकता से रहित गठबंधन है। महाविकास अघाड़ी में नूरा कुश्ती चल रही है। पवार और ठाकरे के बीच लड़ाई चल रही है और वे खुद को और देश को खतरे में डाल देंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश को धमकाने का रहा है। अगर कांग्रेस न होती तो ये देश कभी न टूटता। अगर देश न टूटा होता तो आज पाकिस्तान न होता।

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़े, प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा; हरकत में केंद्र सरकार

बाला साहेब के मूल्यों को किनारे
उन्होंने कहा कि कल प्रियंका वाड्रा आई थीं तो उन्होंने विकास के बारे में कुछ नहीं कहा होगा, वह सिर्फ तोड़ने की बात करने आई थीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बाला साहेब ठाकरे होते तो क्या वे कांग्रेस के साथ गठबंधन करते? लेकिन उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब के मूल्यों को किनारे रखकर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.