-अमन दुबे
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Maharashtra) की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों (288 assembly seats) के लिए 20 नवंबर 2024 को एक ही चरण में मतदान (voting in a single phase) होगा।
मतगणना के लिए 23 नवंबर (counting on November 23) की तारीख तय की गई है। मुख्य चुनावी मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना-शिंदे गुट) तथा विपक्षी महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी-शरद पवार गुट और शिवसेना-उद्धव गुट) के बीच है।
महाविकास आघाड़ी में खींचतान
चुनावों की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और एक-एक करके सभी ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना शुरू कर दिया है। सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में काफी खींचतान चल रही है। वहीं महायुति में चीजें बिगड़ने से पहले देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बैठक कर गठबंधन के सभी दलों को सही रास्ते पर ला दिया है।
यह भी पढ़ें- NCPSP Candidate List: एनसीपी (शरद पवार) ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, पूरी लिस्ट यहां देखें
मतदाताओं को लुभाने आए यूपी से नेता
विधानसभा चुनाव में उत्तर भारतीय मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा ने खास रणनीति बनाई है। भाजपा ने अपने और गठबंधन सहयोगियों के लिए मुंबई में यूपी-बिहार के नेताओं की फौज उतार दी है। यूपी-बिहार भाजपा के कई मौजूदा और पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक तथा अन्य प्रमुख नेता मुंबई की गलियों में घूम-घूम कर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Mann ki Baat: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ से बचने का मंत्र
लोकसभा चुनाव में हार से सबक
ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महायुति को भारी हार का सामना करना पड़ा था। महायुति फिर से वही गलती नहीं दोहराना चाहती है। इसीलिए भाजपा अपने वोट बैंकों को किसी भी तरह छिटकने देना नहीं चाहती। इसमें उत्तर भारतीय वोट बैंक भी एक बड़ा फैक्टर है।
यह भी पढ़ें- Accident: रांची से इलाहाबाद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, औरंगाबाद में जीटी रोड पर हुआ हादसा
मनसे से समझौता पड़ा था भारी
लोकसभा चुनाव में महायुति ने मनसे पार्टी के साथ गठबंधन किया था, जिससे उत्तर भारतीयों में काफी नाराजगी थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी जानते हैं कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने अपने कई राजनीतिक भाषणों में इस बात के संकेत दिए हैं। परिणाम यह हुआ कि मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 सीटें महायुति को मिलीं और बाकी पर महाविकास अघाड़ी ने कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें- NCP Candidate List: अजित पवार की पार्टी एनसीपी की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट?
क्या कहते हैं यूपी से आए नेता?
उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता और जौनपुर जिले की बदलापुर सीट से विधायक रमेशचंद्र मिश्रा भी महायुति के लिए प्रचार करने मुंबई आए हैं। उन्होंने हिन्दुस्थान पोस्ट प्रतिनिधि अमन दुबे से बातचीत में कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है। हिन्दुस्थान पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं, हमें वहां जाना पड़ता है। पार्टी हाईकमान के आदेश के अनुसार, हम चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं। भाजपा की यही परंपरा रही है कि जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं, हम सब एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं।
लाडली बहनों के चेहरों पर खुशी की लहर
अपने मुंबई दौरे के दौरान विधायक मिश्रा ने कहा, “मैं मुंबई के सभी वर्ग के लोगों से मिल रहा हूं, चाहे वह मराठी हो या गुजराती, बूथ स्तर पर जाकर मैं सभी से मिल रहा हूं और उन्हें पीएम मोदी की नीतियों के बारे में बता रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना की बहनों से भी मिल रहा हूं, उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि वे इस योजना से बहुत खुश हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लाडली बहना योजना महायुति के दलों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण फैक्टर होगी।
यह भी पढ़ें- RG Kar Medical College: सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे जूनियर डॉक्टर, एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे
उत्तर भारतीयों का महायुति को पूरा समर्थन
बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के मालेगांव में चुनावी रैली की थी। इस पर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा का कहना है कि अगर अखिलेश यादव महाराष्ट्र की किसी भी सीट पर प्रचार करेंगे तो सारे उत्तर भारतीय वोट भाजपा को मिल जाएंगे। क्योंकि जनता जानती है कि अखिलेश यादव एक नंबर के झूठे हैं। उत्तर भारतीयों का पूरा समर्थन भाजपा और उसके सहयोगी दलों के साथ है।
यह भी पढ़ें- ED Raids: दिल्ली-मुंबई समेत 5 शहरों में ED की छापेमारी, कोल्डप्ले और दिलजीत से जुड़ा है मामला
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव, 23 को मतगणना
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि 20 नवंबर और मतगणना की तिथि 23 नवंबर तय की है। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू है। चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिये है। हालांकि जिन सीटों पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है, वहां स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community