Maharashtra: चुनाव आयोग की टीम ने राहुल गांधी के बैग की जांच की, जयराम रमेश ने लगाया यह आरोप

महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी प्रचार सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बैग की जांच 16 नवंबर को चुनाव आयोग की टीम ने की।

22

Maharashtra के अमरावती में चुनावी प्रचार सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बैग की जांच शनिवार को चुनाव आयोग की टीम ने की। इसी तरह 16 नवंबर को ही चुनाव आयोग की टीम ने कोंकण में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी जांच की है।

16 नवंबर को राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जब अमरावती पहुंचा ताे हेलीपैड पर पहले से ही चुनाव आयोग की टीम पहुंची हुई थी। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा, आयाेग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में रखे बैग और सामान की जांच करना शुरू कर दी। कुछ देर तक राहुल गांधी वहां पर रुके थे। इसके बाद वे वहां से हट गए और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने लगे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर चयनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि इसी तरह 15 नवंबर को चुनाव आयोग की टीम ने राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर समय पर उड़ने नहीं दिया था, इससे हमारा चुनाव प्रचार अभियान प्रभावित हो रहा है।

Baba Siddique murder case: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं की की गई चेकिंग
हालांकि चुनाव आयोग की टीम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार के हेलीकॉप्टर में बैग की जांच की है। यह सिलसिला इसी सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बैग चेकिंग से शुरू हुआ है, जो निरंतर जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.