Vote Jihad: वोट जिहाद पर सज्जाद नोमानी की मुसलमनों से अपील; महाराष्ट्र बहाना, दिल्ली निशाना!

सज्जाद नोमानी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में जिसमें वे कह रहे हैं कि जो हरियाणा में हुआ, वो हम महाराष्ट्र में नहीं चाहते।

99

Vote Jihad: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) की ओर से ‘वोट जिहाद’ (Vote Jihad) का मुद्दा उठाया गया है। एक तरफ जहां महायुति ने ‘बटेंगे तो काटेंगे….एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नैरा दिया है वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी वोट जिहाद को बढ़वा दे रही है। इसके लिए अघाड़ी मुसलमानों के नेताओं और मुल्लाओं से समर्थन जितने में लगी है। इसी क्रम में मराठी मुस्लिम सेवा संघ की ओर से 15 नवंबर (शुक्रवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के विरुद्ध प्रचार किया।

मुस्लिम सेवा संघ सेवा संघ के अलावा ऑल इंडिया पर्सनल मुस्लिम लॉ बोर्ड (All India Personal Muslim Law Board) के प्रवक्ता (Spokesperson) खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी (Khalil-ur-Rehman Sajjad Nomani) मुसलमानों को अपने समर्थकों को समझा रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव सिर्फ़ राज्य के लिए नहीं है, बल्कि केंद्र में भी उनकी सरकार बनाने के लिए है। सज्जाद नोमानी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में जिसमें वे कह रहे हैं कि जो हरियाणा में हुआ, वो हम महाराष्ट्र में नहीं चाहते।

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में दम घोंटने वाला प्रदूषण जारी, AQI 404 दर्ज

महाराष्ट्र में हार से दिल्ली सरकार होगी कमजोर- सज्जाद नोमानी
वायरल वीडियो सज्जाद नोमानी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। 16 मिनट के इस वीडियो में सज्जाद नोमानी ने मुस्लिम समुदाय से सही तरीके से वोट करने की अपील की है। वह कहते हैं, ”मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि महाराष्ट्र चुनाव अब बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। अगर वे (भाजपा) हरियाणा की तरह यहां जीतते हैं, तो उनका आत्मविश्वास मजबूत होगा।’ फिर दिल्ली सरकार नए आत्मविश्वास के साथ अपने नापाक इरादों की ओर आगे बढ़ेगी। अगर वे (बीजेपी) महाराष्ट्र में हार गए तो दिल्ली में उनकी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। इसलिए हमारे निशाने पर न सिर्फ महाराष्ट्र सरकार है, बल्कि दिल्ली भी है.”

यह भी पढ़ें- Manohar Lal Mannu Kori: बदमाशों के हमले में घायल हुए योगी सरकार के मंत्री, मध्य प्रदेश में हुई घटना

जिसके समर्थक शरद पवार और दूसरे नेता
नोमानी ने आगे अपने समर्थकों से अपील की , “हम देश में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहते हैं। देश में संविधान लागू होना चाहिए। वक्फ जैसे कानून में बदलाव की कोशिश की जा रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इसे वोट जिहाद कहना ग़लत है. मैंने कल इंटरव्यू में कहा था कि ये वोट जिहाद है, जिसके समर्थक शरद पवार और दूसरे नेता हैं। इसलिए मीडिया को मेरे बयान का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- Manohar Lal Mannu Kori: बदमाशों के हमले में घायल हुए योगी सरकार के मंत्री, मध्य प्रदेश में हुई घटना

आशीष शेलार का निशाना
उसके बाद अब बीजेपी नेता, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि जो हरियाणा में हुआ, वो हम महाराष्ट्र में नहीं चाहते। आशीष शेलार ने सज्जाद नोमानी का वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने नोमानी द्वारा दिया गया बयान लिखा है। नोमानी ने कहा, ”ऐसे वोट को जिहाद बनाओ…” नोमानी ने यह भी कहा है कि ‘किसका सिपाही है: शरद पवार, अजीम सिपाही है: उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, नानाजी पटोले और हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र नहीं… दिल्ली है।’

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.