न्यूजीलैंड 251 पर सिमटा, चैंपियन बन पाएगी टीम इंडिया?

Photo Credit: ICC/ Social media

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे फाइनल मैच में कीवियों ने 251 रन बनाए।

Photo Credit: ICC/ Social media

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बनने के लिए 252 रन बनाने होंगे।

Photo Credit: ICC/ Social media

न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे विल यंग और रचिन रवींद्र अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

Photo Credit: ICC/ Social media

विल यंग 23 गेंदों में 15 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे।

Photo Credit: ICC/ Social media

केन विलियमसन से न्यूजीलैंड को उम्मीदें थी लेकिन वे 11 रन बनाकर आउट हो गए।

Photo Credit: ICC/ Social media