कुछ घरेलु उपचारों का पालन करने से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है।

चम्मच नारियल के तेल में बराबर मात्रा में नींबू (Lemon) डालकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को सिर पर लगाकर कम से कम 20 मिनट रखें और बाल धो लें।

दही (Curd) को रूसी का रामबाण इलाज माना जाता है। बालों की सतह से जड़ों तक अच्छी तरह दही लगाकर एक घंटे तक रखें।

संतरे का छिलका डैंड्रफ पर अच्छा असर दिखाता है, इसे पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं और फिर बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें।

ग्रीन टी (Green Tea) लगाने के बाद बाल धोने पर भी डैंड्रफ दूर हो सकता है। इस्तेमाल के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स लेकर गर्म पानी में बना लें, फिर ठंडा करके इस पानी को सिर पर लगाकर रखें।

केला लें और उसमें एपल साइडर विनेगर 2 कप डालकर मिला लें, पेस्ट बनाएं और बालों को धोने से पहले 20 मिनट तक लगाकर रखें।

नीम का रस निकालकर या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर बालों में 10-15 मिनट लगाकर रखे,  ठंडे पानी से सिर धोएं।