सर्दियों का मौसम तुलसी के पौधे के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। सही देखभाल से आप इसे स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रख सकते हैं। आइए जानें कुछ आसान उपाय:
धूप का ध्यान रखेंसर्दियों में तुलसी के पौधे को अधिक धूप की जरूरत होती है। इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां कम से कम 4-6 घंटे की सीधी धूप मिल सके।
पानी देने का सही तरीकापानी तभी दें जब मिट्टी सूखी लगे। सर्दियों में अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। सुबह के समय पानी देना सबसे अच्छा होता है।
ठंड से बचाव करें
तुलसी का पौधा ठंडी हवाओं और पाले में जल्दी मर सकता है। इसे घर के अंदर या किसी ढंके हुए स्थान पर रखें।
गमले का सही चुनाव करें
ऐसा गमला चुनें जिसमें पानी निकलने का उचित प्रबंध हो। पानी रुकने से जड़ें खराब हो सकती हैं।
खाद का उपयोग करें
सर्दियों में तुलसी को हल्की जैविक खाद दें। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और वह ठंड सहन कर पाएगा।
पत्तियां न तोड़ेंसर्दियों में तुलसी के पौधे की पत्तियां कम बढ़ती हैं। ऐसे में अधिक पत्तियां तोड़ने से पौधा कमजोर हो सकता है।इन आसान तरीकों को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।