वनतारा में PM मोदी का वन्यजीवों संग खास पल

PM मोदी ने जामनगर के वनतारा में वन्य जीवों संग 7 घंटे बिताए।

शावकों को दूध पिलाते, गैंडे, हाथी और डॉल्फिन संग नजर आए।

अनंत अंबानी ने पीएम को वन्य जीवों का परिचय कराया।

वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल का दौरा कर इलाज की जानकारी ली।

घायल शेरनी, एसिड अटैक की शिकार हथिनी और अनाथ तेंदुए की देखभाल देखी।

क्रूरता पर सवाल उठाया, जानवरों के प्रति दया की अपील की।

वनतारा को सराहा, इसे भारतीय लोकाचार का उदाहरण बताया।