स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें और जाने आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं
• सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
• यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
• अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
• लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं- इसके लिए नंबर और 'Not My Number' को सिलेक्ट करें।
• अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।
• इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा या आपके आधार कार्ड से हटा लिया जाएगा।