गर्मियों में स्किन की सबसे ज्यादा परीक्षा होती है। लेकिन अगर स्किन टाइप के हिसाब से केयर करें, तो ग्लो बना रहता है। जानिए Oily और Dry स्किन के लिए खास टिप्स।
सबसे पहले पहचानें अपनी स्किन टाइप
क्या आपकी स्किन चिपचिपी रहती है? मतलब Oily है।अगर खिंचती है या सफेद पैचेस दिखते हैं, तो Dry है।हर स्किन टाइप की ज़रूरत अलग होती है।
Oily स्किन के लिए टिप्स
– दिन में 2 बार mild facewash से चेहरा धोएं– Oil-free sunscreen का इस्तेमाल करें– नीम, टी ट्री ऑयल या सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स चुनें– हफ्ते में 2 बार क्ले मास्क लगाएं
Dry स्किन के लिए टिप्स
– Cream-based या hydrating facewash यूज़ करें– मॉइस्चराइजर दिन में 2-3 बार लगाएं– Aloe vera, ग्लिसरीन, हाइल्यूरोनिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स चुनें– धूप में निकलने से पहले अच्छा SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं
दोनों स्किन टाइप के लिए Common Tips
– खूब पानी पिएं (कम से कम 8-10 ग्लास रोज़)– धूप में सनग्लास और स्कार्फ ज़रूर पहनें– तले-भुने और ज्यादा मसालेदार खाने से बचें– फलों और हरी सब्ज़ियों को डाइट में शामिल करें
घरेलू नुस्खे जो हर स्किन टाइप पर काम करें
– गुलाब जल + एलोवेरा जेल = परफेक्ट कूलिंग फेस पैक– खीरे का रस चेहरे पर लगाएं, स्किन फ्रेश दिखेगी– बेसन और दही से हफ्ते में एक बार स्क्रब करें
ये गलतियां बिल्कुल ना करें!
🚫 बार-बार चेहरा धोना🚫 बिना सनस्क्रीन के बाहर निकलना🚫 स्किन टाइप के बिना ही प्रोडक्ट्स यूज़ करना🚫 गर्मी में भी मॉइस्चराइज़र छोड़ देना
अपनी स्किन को प्यार दें, देखभाल करें और स्किन टाइप को समझकर सही प्रोडक्ट चुनें।गर्मी हो या धूप, आप हर मौसम में रहें ग्लोइंग और कॉन्फिडेंट!