र्मी में सेहत का रखें ख्याल!

सही हाइड्रेशन 💧 दिनभर भरपूर पानी पिएं (कम से कम 8-10 गिलास) 🍉 तरबूज, खीरा, नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन करें

हल्का और हेल्दी खाना 🥗 तेज मसालेदार और तली-भुनी चीजों से बचें 🍽️ दही, छाछ, फल और सलाद को डाइट में शामिल करें

सही कपड़े पहनें 👕 ढीले और हल्के सूती कपड़े पहनें 🧢 धूप में बाहर जाते समय टोपी और सनग्लासेस का उपयोग करें

गर्मी से बचने के उपाय 🏠 दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें ❄️ अगर बाहर जाना पड़े तो छांव में रहें और सिर ढकें

स्किन केयर और सन प्रोटेक्शन 🧴 SPF 30+ सनस्क्रीन लगाएं 🌿 एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल करें

लू से बचाव ⚠️ तेज गर्मी में बाहर निकलने से पहले प्याज का रस या आम पन्ना पिएं 🌬️ बाहर से आने के तुरंत बाद ठंडा पानी न पिएं

गर्मी से बचने के इन आसान तरीकों को अपनाएं और सेहतमंद रहें!