देश में मोबाइल छीनने की घटनाएं ज्यादा बढ़ती जारही है, लेकिन अब BNS की इस धारा के जरिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
1 जुलाई से तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनयम देशभर में लागू हो गए हैं।
पुलिस अब नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 112 और 112 (2) के तहत केस दर्ज करना शुरू कर दिया है।
लूटपाट, चोरी, स्नैचिंग के अलावा अन्य किसी भी तरह के अपराध को अंजाम देने पर इन कानून के मुताबिक सजा होगी।
बीएनएस की धारा 112 काफी मजबूत है. इसके लगने के बाद आरोपी लंबे समय तक जेल में रहेगा।
स्नैचिंग के लिए नए कानून में छिनैती को नया अपराध परिभाषित किया गया है।
नया कानून इसे किसी गिरोह या गिरोह के सदस्य द्वारा चेन या मोबाइल फोन छीनने के रूप में परिभाषित करता है।
धारा 304(1) में परिभाषित स्नैचिंग भी चोरी से अलग एक 'नया' अपराध है. बीएनएस की धारा 304(2) में प्रावधान है।
जो कोई भी छीना-झपटी करेगा, उसे तीन वर्ष तक के कारावास की सजा दी जाएगी और जुर्माना भी देना होगा।