अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच भारतीय कंपनियों ने 25.28 लाख गाड़ियां विदेशी मार्केट में बेची
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़ा है।
अप्रैल से सितंबर के दौरान भारतीय कंपनियों ने 25,28,248 गाड़ियां विदेशी मार्केट में बेची हैं। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,11,457 था।
मारुति सुजुकी टॉप एक्सपोर्टर- 12% बढ़ा कंपनी का निर्यात। टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 16% बढ़कर 19.59 लाख रहा।
टोटल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 12% बढ़कर 3.77 लाख रहा। हुंडई मोटर इंडिया का टोटल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 1% गिरा।
स्कूटर का एक्सपोर्ट 19% बढ़कर 3,14,533 हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 में 5.5% कम रहा था टोटल एक्सपोर्ट।