महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के इलाज के लिए बड़े इंतजाम!
जानिए इस बार स्वास्थ्य सुविधाओं में क्या है खास।
मेला क्षेत्र में अस्पताल तैयार
– 291 एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात।
– 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ उपलब्ध।
– 182 स्टाफ नर्स देखभाल के लिए तैयार।
आंखों की जांच का विशेष अभियान
– नेत्र कुंभ 12 जनवरी से शुरू।
– मेला क्षेत्र में निशुल्क इलाज।
कब और कहां मिलेगा इलाज?
– नेत्र ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
– 26 फरवरी तक (प्रमुख स्नान पर्व छोड़कर)।
विशेषज्ञ डॉक्टरों का योगदान
– 150 बाहरी डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
– प्रतिदिन 40 डॉक्टर ओपीडी का हिस्सा।
सभी सेवाएं निशुल्क!
– सभी स्वास्थ्य सेवाएं श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त।
– बेहतर और सुलभ इलाज की गारंटी।
आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता!
महाकुंभ में आएं निश्चिंत होकर, आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा।