मंकीपॉक्स का बढ़ता प्रकोप, किन-किन देशों तक वायरस ने पसारा पैर?

Photo Credit: Social Media

मंकीपॉक्स एक तरह का वायरस है जो इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित करता है I यह चेचक के समान ही परिवार से संबंधित है, लेकिन इसके लक्षण कम गंभीर होते हैं I

मंकीपॉक्स क्या है?

मंकीपॉक्स कैसे फैलता है?

मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से फैलता है I

क्या एमपॉक्स के लिए कोई टिका है ?

फ़िलहाल 2 टीको का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही WHO विभिन्न देशों और वैक्सीन निर्माताओं के साथ मिलकर टीके विकसित करने पर काम कर रहा है।

अभी तक यह वायरस लगभग 116 देशों को प्रभावित कर चुका है I

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2022 से अब तक मंकीपॉक्स के 30 प्रयोगशाला पुष्टि मामले सामने आए हैं।