पहले दिन ही क्यों हुआ  जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार (4 नवंबर) को पीडीपी विधायक वहीद पारा के प्रस्ताव पर हंगामा हुआ।

पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पेश किया।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की भी मांग की जिसपर भाजपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई। इस वजह से सदन में खूब हंगामा हुआ।

भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि पीडीपी सदस्य वहीद पारा ने स्पीकर से प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया।

स्पीकर ने कहा कि वह प्रस्ताव को पढ़ने के बाद निर्णय लेंगे।