"उत्तराखंड के गांवों में गूंजेगी संस्कृत! 13 आदर्श संस्कृत ग्राम घोषित"
📌 राज्य सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया।
देववाणी संस्कृत की होगी गूंज🛕 अब उत्तराखंड के 13 गांवों में संस्कृत होगी मुख्य भाषा!✔️ बोलचाल से लेकर सरकारी कार्य संस्कृत में✔️ सूचना पट्ट, प्रतीक चिन्ह संस्कृत भाषा में
संस्कृत शिक्षकों की होगी तैनाती🎓 संस्कृत सिखाने के लिए प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति✔️ केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देगा सहयोग✔️ संस्कृत सीखने के लिए ग्रामीणों को किया जाएगा प्रेरित
वेद, पुराण और उपनिषदों की ऋचाएं गूंजेंगी📖 संस्कृत ग्रामों में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन✔️ संस्कृत में गीत-गायन करेंगी महिलाएं✔️ धार्मिक अवसरों पर वेदों का पाठ
अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए विशेष प्रोत्साहन⚡ समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा✔️ SC/ST बच्चों को संस्कृत पढ़ने के लिए मिलेगा बढ़ावा✔️ संस्कृत शिक्षा से समरसता को बढ़ावा
: कौन-कौन से गांव बने आदर्श संस्कृत ग्राम?
📍 हर जिले में एक संस्कृत ग्राम
सरकार का क्या है उद्देश्य?🗣️ संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बयान✔️ संस्कृत भाषा को जीवंत बनाने की पहल✔️ नई पीढ़ी को भारतीय दर्शन और परंपराओं से जोड़ना