अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे कई अहम नियम!
LPG, UPI, Toll Tax समेत 10 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?
LPG और CNG के दाम में बदलाव!
हर महीने की तरह इस बार भी एलपीजी, CNG और PNG की कीमतें बदल सकती हैं। ATF महंगा होने से हवाई सफर भी महंगा हो सकता है!
📲 UPI से जुड़ा नया नियम!
अगर आपका UPI अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है, तो बैंक इसे बंद कर सकता है!
💰 नई टैक्स स्कीम लागू!
1 अप्रैल से 12 लाख तक की आय टैक्स-फ्री! स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75,000 रुपये हुआ!
🏦 बैंकों में मिनिमम बैलेंस के नियम बदले!
SBI, PNB समेत कई बैंक मिनिमम बैलेंस लिमिट में बदलाव करने जा रहे हैं। ध्यान न देने पर लग सकता है फाइन!
🛣️ टोल टैक्स महंगा!
1 अप्रैल से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ेंगी, सफर होगा महंगा!
📢 और भी कई बदलाव…!
✅ नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू!
✅ क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉलिसी बदलेगी!
✅ RuPay डेबिट कार्ड में नए फायदे!
1 अप्रैल से पहले इन नियमों को जानना है जरूरी!