भारत का एक ऐसा गांव जो विकास और सुविधाओं के मामले में शहरों को भी पिछाड़ देता है।
गुजरात स्तिथ कच्छ के माधापार गांव को देश का सबसे अमीर गांव मन जाता है। हर व्यक्ति करोड़पति है।
मधापार गांव में 17 बैंक हैं जिनमें 5000 करोड़ रुपये जमा है।
इस गांव के अधिकतर 65% लोग एनआरआई है जिस वजह से इसकी तरक्की होती है।
1968 में इस गांव से गए लोगों ने लंदन में अपना एसोसिएशन भी बनाया हुआ है।
इस संगठन का उद्देश्य गांव का विकास करना और दुनियाभर में छवि को बेहतर बनाना है I